नगर को साफ सुथरा और समस्याओं से मुक्त रखने उठाये सीएमओ ने कदम, हुई सराहना
नगर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित करने के होंगे प्रयास-सीएमओ
सीएमओ ने बाजार को व्यवस्थित कराया
टीकमगढ़। हाट बाजार लगाने के मामले में जिला न्यायालय से मिले आदेश के बाद नगर परिषद बड़ागांव सीएमओ ज्योति सुनेरे ने आदेश को अमल में लाते हुए सब्जी मंडी एवं हाट बाजार को व्यवस्थित करने के प्रयास किए। इस दौरान तहसीलदार कुलदीप जी एवं थाना प्रभारी नीतू खटीक सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। सीएमओ ने यहां मौजूद दुकानदारों को मंडी के पास निर्धारित स्थान पर बाजार लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिनों में सभी व्यवस्थित तरीके से निर्धारित स्थान पर ही बाजार लगाएं, अन्यथा नगर पालिका को कार्रवाई कराना पड़ेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मुख्य सडक़ से धनुषधारी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर बड़ी संख्या में दुकानें लगने से एम्बूलेंस तक को निकलने में असुविधा होती रही है। इतना ही नहीं यहां फायर बिग्रेड एवं अन्य आवश्यक कार्य प्रभावित होते रहे हैं। इस संबन्ध में मामला न्यायालय तक पहुंचा। न्यायपालिका से हुए फैसले के बाद अब नगर की व्यवस्थाओं में सुधार हो सकेगा। श्रीमती सुनेरे ने बताया कि अब यहां पार्क के पास हाट बाजार लगाया जाएगा, जिससे सडक़ पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल सकेगी। इसके साथ ही मंडी के पास ही बाजार लगने से लोगों का समय भी बचेगा। बताया गया है कि न्यायालय के आदेश के परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बड़ागांव ज्योति सुनेरे के निर्देशन में पार्क के सामने बाजार लगवाया गया। दुकानदारों को बैठने के की पेयजल की। यहां व्यवस्था, सफ ाई व्यवस्थाए छाया की व्यवस्था की गई एवं यातायात व्यवस्था थाना प्रभारी बड़ागांव धसान द्वारा की गई। इसके साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी के संयुक्त निर्देशन में टीम द्वारा मेन मार्केट में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को जो रोड पर अतिक्रमण कर दुकान लगाए हुए थे, उनको तीन दिवस में अतिक्रमण हटाए जाने की हिदायत दी एवं हाथ ठेला चालकों को निश्चित किए गए स्थान पर ही हाथ ठेला लगाए जाने की हिदायत दी गई। बताया गया है कि आचार संहित के चलते फिलहाल यहां आने वाले ग्राहकों एवं दुकानदारों के लिए अस्थाई इंतजाम पेयजल एवं छाया आदि के लिए करा दिए गए है। आचार संहिता के हटते ही आने वाले समय में यहां स्थाई निर्माण करा कर दुकानदारों के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। बताया गया है कि यहां धनुषधारी मंदिर चौराहे के साथ ही यहां से मुख्य मार्ग तक जाने वाले मार्ग व अस्पताल एवं थाने के पास लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा। सीएमओ ने कहा कि नगर की साफ-सफाई एवं आवागमन व्यवस्था के साथ ही लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना नगर पालिका की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्थानीय परिषद एवं नागरिकों से भी इस कार्य में सहयोग की अपील की है।