रंगों की फुहार के बीच जमके होली गीतों पर लगाये ठुमके
गीतों पर लगे ठुमके, टोलियां नाची जमके, रंग-अबीर से चेहरे चमके-
संतो के नेतृत्व में हिंदू राष्ट्र की कल्पना तभी पूरी होगी जब हमारे त्यौहार भव्य होंगे-अभिषेक खरे रानू
टीकमगढ़। सौरभ खरे, लोकेश । होली के गीतों पर ठुमके लगाते युवाओं की टोलिया जहां जगह-जगह नजर आई, वहीं भंग के रंग में युवाओं को झूमते देखा गया। युवतियां भी कहीं से युवकों से पीछे नहीं रहीं। होली के रंग में सराबोर युवक और युवतियों ने शहर को सराबोर कर दिया। इस दौरान जगह-जगह होली मिलन समारोह आयोजित किए गए, जिसमें होरी के गीतों की धूम मची रही। इनमें बीजेपी नेता अभिषेक खरे रानू एवं विवेक चतुर्वेदी के यहां आयोजित समारोहों की शहर में अच्छी खासी चर्चा रही। हजारों की संख्या में युवक युवतियों ने भाग लेकर समारोह में चार चांद लगा दिये। बताया गया है कि राजेन्द्र पार्क मानस मंच पर आयोजित होली मिलन समारोह में लगभग 20 से 25 हजार लोगों ने भाग लिया। उन्होंने रंग गुलाल लगाकर होली के गीतों पर जमकर नाच किया। 
फ ाग महोत्सव के रंग में सरावोर हुआ टीकमगढ़-
स्थानीय मानस मंच, राजेंद्र पार्क पर हुए फ ाग महोत्सव में लोगों का बड़ी संख्या में हुजूम दिखने को मिला। लोग बड़े उत्साह के साथ परिवार सहित होली खेलने आए। फ ाग महोत्सव में समिति द्वारा विभिन्न सुविधाओं व सुरक्षा के इंतजाम किए गए व टीवी एक्ट्रेस सारिका दीक्षित और एंकर स्मिता गर्ग के साथ लोग होली के गीतों पर जमकर थिरके। सुबह 9 बजे सर्वप्रथम मंच पर कार्यक्रम संयोजक अभिषेक खरे रानू व कार्यक्रम अध्यक्ष अंकित तिवारी द्वारा आरती में आशीर्वाद प्रदान करने आये संत बब्लू महाराज व संत आयुष महाराज की आगवानी की। इसके साथ ही आरती शरू की गई । सुबह से ही आसपास के क्षेत्र के लोगों का आना शुरू हो गया, जिसमें टीकमगढ़ जिले के साथ ललितपुर व निवाड़ी के लोग भी शामिल हुऐ। बच्चे, महिलाएं, पुरुष व परिवारों सहित लोगों ने आनंद लिया।
रेन डांस के लगे थे फब्बारे-
सुरक्षा की दृष्टि से आयोजन को कवर अप किया गया। जहां पुरुषों, मातृशक्ति, बच्चों एवं परिवारों के लिए अलग-अलग कैंपस बनाये गये थे। आने और जाने की गैलरी भी अलग-अलग थी। रेन डांस के लिए फ ब्बारे लगाये गये थे। प्रत्येक परिसर मे अलग-अलग तीन पूल बनाये गये थे। वहीं लोगों ने ठंडाई व कड़ी-भात बुंदेली व्यंजन का भी लुफ्त उठाया। लोगों ने डीजे पर होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया व गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक खरे रानू ने बताया कि तृतीय वर्ष के फाग महोत्सव को भव्य होने मे कार्यकर्ताओ की मेहनत है, जिसमें क्षेत्र के आसपास से लगभग 25 हजार लोग होली खेलने आए, जिसमें लगभग 5 हजार मातृशक्ति भी शामिल रही।
सडक़ों पर नजर आई हुरयारौ की टोलियां-
शहर में होरी के रंग में युवक-युवतियां सुबह से ही रंगे नजर आने लगे थे। रंग और अबीर से सडक़ें रंगीं नजर आने लगी। गली मुहल्लों से लेकर आयोजन स्थलों पर टोलियां थिरकती नजर आईं। बताया गया है कि सुबह से ही लोगों की भीड़ बढ़ती गई व लोगों ने परिवार के साथ होली का आनंद लिया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम भाईचारे का संदेश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुरुष वॉलिंटियर्स के साथ-साथ महिला वॉलिंटियर्स ने भी व्यवस्था संभाली। बुंदेलखंड क्षेत्र का ये पहला कार्यक्रम है जहां महानगरों की तर्ज पर कार्यक्रम होता है। लोग सुरक्षित कैम्पस मे परिवार के साथ होली मना पाएं। कार्यक्रम का सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंचा । संतों के नेतृत्व में हिंदू राष्ट्र की कल्पना तभी पूरी होगी, जब हमारे त्योहार भव्य होंगे। इस अवसर पर हिमांशु प्रजापति, मेडी राय, मिंटू मिश्रा, राजू यादव, हिमांशु तिवारी, गौरव शर्मा, मुन्ना साहू, जिनेन्द्र घुवारा, पंकज प्रजापति, आकर्ष रावत, विक्की गौहर, अरुण प्रजापति, अजय यादव, रोहित यादव, पीयूष खरे, नीरज यादव, उदय यादव, स्वप्निल तिवारी, प्रदीप खरे, राघवेन्द्र खरे, गिरीश खरे, राजेन्द्र खरे, सौरभ ,खरे, संकेत सेन, रानू परमार, जन्मेजय तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, विक्रम बाल्मीकि, आदित्य योगी, सचिन कुशवाहा, राहुल खरे, संजू यादव, हरी नापित, आदर्श सोनी, वेद अहिरवार, सूरज प्रजापति, सत्यम लोधी, धर्मेंद्र परमार, गुड्डू बुन्देला, अविनाश खरे, मनोहर अहिरवार, रुपल द्विवेदी, अंजली अग्रवाल, शिवांगी पाठक, नैना सिंह, माही चौधरी, अंजली भटनागर, सीमा पटेल, माही कश्यप, हेमा भागवानी, रानू सेन, शिखा सेन, सिया कश्यप, कामिनी यादव, अंकित राय, दीपा राय, संध्या सोनी, पूनम अग्रवाल, वंदना जायसवाल,  गायत्री यादव, पुष्पा यादव, मिनी खरे, सोनिका नामदेव सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।