कमल दल में उल्लास, जश्न का बना माहौल, बंटी मिठाईयां

भाजपा टिकट मिलने के बाद टीकमगढ़ आने पर हुआ डां वीरेन्द्र कुमार का जोरदार स्वागत - विजयी रथ एक बार फिर दौडऩे को तैयार, शिवार्चना कर लिया आशीर्वाद
टीकमगढ़। सौरभ खरे, लोकेश। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही पहली ही सूची में टीकमगढ़ लोकसभा से बीजेपी ने एक बार फिर डां वीरेन्द्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है। डां कुमार के उम्मीदवार घोषित होने पर जहां बीजेपी में जश्न का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर डां वीरेन्द्र कुमार ने अपना चुनावी अभियान भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के साथ ही शुरू किया। उनका विजयी रथ एक बार फिर लोकसभा क्षेत्र में दौडऩे को तैयार है। अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े की तरह उनका विजयी रथ रोक पाना अन्य दलों के लिए मुश्किल ही जान पड़ता है। उनकी सादगी और सज्जनता के आगे अन्य उम्मीदवार बोने साबित होते रहे हैं। पिछले चुनाव में लंबे अंतर से मिली जीत का वह रिकार्ड तोड़ पाते हैं या नहीं यह चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है। लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार के संसदीय क्षेत्र में प्रथम आगमन पर सर्वप्रथम खेतों में जाकर उन्होंने क्षतिग्रस्त फ सलों का निरीक्षण गया और मुख्यमंत्री से शीघ्र सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा  दिलाने दूरभाष पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने कुंडेश्वर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया और अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगाए। बताया जाता है कि केंद्रीय भाजपा समिति ने भाजपा लोकसभा टिकट लिस्ट जारी की, जिसमें टीकमगढ़ लोकसभा से पुन: केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया। सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार शताब्दी एक्सप्रेस से झांसी पहुंचे, ओरछा रामाराजा सरकार के दर्शन किए। निवाड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची द्वारा स्वागत हुआ। इसके अलावा प्रथ्वीपुर, मडिया, बम्होरी, दिगोडा, कारी तिगेला, बड़ागांव खुर्द, पहाड़ी खुर्द, अनंतपुरा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बताया गया है कि टीकमगढ़ पहुंचते ही टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट के पास, संगम गार्डन के पास, ऊपर सडक़ पुरानी टेहरी, ताल दरवाजा सहित विभिन्न चौराहों पर डां कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, लोकसभा संयोजक विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू, जिला महामंत्री अश्विनी चढ़ार, राजेन्द्र तिवारी, आशुतोष भट्ट, बलवीर जोशी, मनोज देवलिया, जनमेजय तिवारी, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी, रामजी नायक, प्रत्येन्द्र सिंघई, अनीश खान, इंद्र प्रताप सिंह बट्टू राजा, महेश गिरी, राजेश पटेरिया, बृज किशोर तिवारी, गोपाल चौरसिया, आदित्य योगी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।