टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षसक रोहित काशबानी के निर्देशन एवं एएसपी सीताराम व एसडीओपी टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में बड़ागांव थाना प्रभारी नीतू खटीक द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बड़ागांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामों में लोगों को जहां जागरूक किया गया है, वहीं अपराध पर काबू पाने के लिए धरपकड़ तेज कर दी गई है। बताया गया है कि बड़ागांव थाना प्रभारी नीतू खटीक के नेतृत्व में पुलिस ने यहां जिला बदर आरोपी संतोष यादव पिता बलराम यादव उम्र 45 साल निवासी मोखरा थाना बड़ागांव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। इस दौरान थाना प्रभारी नीतू खटीक, एसआई एनएल कॉल, एएसआई राहत खान एचसी फू लचंद तिवारी, सादिक खान, आरक्षक अभय, अभिषेक, लक्ष्मण, राघवेंद्र, मनोज दुबे एवं शुभम कौशिक के नाम शामिल हैं। बताया गया है कि पुलिस द्वारा आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। नगर में बाजार देर रात खोले रहने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस सक्रियता से अपराधियों में दहशत, एक और दबोचा
• PRADEEP KUMAR KHARE