चप्पे चप्पे पर है पुलिस की नजर, फ्लैग मार्च जारी
आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने किया पुलिस ने फ्लैग मार्च
थाना प्रभारियों ने दी ग्रामीणों को समझाईश
टीकमगढ़। आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी के निर्देशन में थाना प्रभारियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों को समझाईश दी जा रही है। गुरूवार को थाना बड़ागांव धसान एवं मोहनगढ़ में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान थाना प्रभारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अनावश्यक भीड़ भीड़ न लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले त्यौहारों पर आपसी सद्भाव बनाए रखें। इस दौरान किसी प्रकार के विवादों एवं विवादित टिप्पणी से बचें। थाना प्रभारी बड़ागांव धसान नीतू खटीक ने नेतृत्व में पुलिस ने एरिया डांमिनेशन की कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम ककरवाहा, केनवार, ढूंढा, सापौन, अमरपुर, परा, अजनौर, अंतोरा, हृदयनगर, अटरिया, उमरी, मौखरा सहित अनेक गांवों में पहुंचकर लोगों को समझाईश दी और निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन के नियमों का पालन करें और बाजारों में भीड़ भाड़ न मचाए। बिना काम के बाजारों में न घूमें। थाना प्रभारी ने कहा कि आगामी त्योहार और चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने लोगों से कहा कि आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। चुनाव के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति उपद्रव करता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा पुलिस ने अफ वाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। 
पुलिस ने किया ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण-
लोकसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को मोहनगढ़ थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान यूपी बॉर्डर से सटे ग्रामीण इलाकों में निरीक्षण किया गया। लोगों से आगामी त्योहार और चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के तहत जिले में शांतिपूर्ण मतदान और आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालने के निर्देश दिए गए हैं। मोहनगढ़ थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके अलावा यूपी बॉर्डर से लगे ग्राम मोगना, टोरिया, भौरखड़ी, इकबालपुरा, हनूपुरा, कुंवरपुरा, अचर्रा, केशवगढ़, हथेरी, खर बम्होरी, बंधा, बिंदारी, बहादुरपुर गांव में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। इस मौके पर मोहनगढ़ तहसीलदार मनीष जैन, थाना मोहनगढ़ पुलिस स्टाफ, एसएसबी बल के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।