बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आयेंगे टीकमगढ़

 बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे कथा - तिवारी 


आयोजन को भव्यता प्रदान करने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर


प्रदीप खरे 

टीकमगढ़ ] बुंदेलखंड की पावन धरा बागेश्वर धाम से हजारों लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। बालाजी सरकार की कृपा भक्तों पर अनवरत बरस रही है। यहां पहुंचने वाले प्रत्येक


रोगी एवं श्रद्धालु की हर मनोकामना पूरी होती है। यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि बागेश्वर धाम सरकार के संत धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज की अनुमति कथा के लिये प्रदान हुई है। महाराज श्री यहां 5 जनवरी से 11 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा करने के साथ ही दो दिवसीय दरवार लगाकर लोगों की परेशानियों का निराकरण भी करेंगे। यह बात यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुये भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिये विभिन्न कमेटियां बनाई जाएगीं। इसके साथ ही कार्यक्रम के प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे विभिन्न इलाकों के लोगों को आयोजन का भरपूर लाभ मिल सके। यहां बाहर से आने वालों के ठहरने एवं उनके भोजनादि का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। श्री तिवारी ने बताया कि स्थानीय नजरबाग मैदान पर होने जा रहे ज्ञान यज्ञ का समय दोपहर 1 बजे से महाराज श्री की अनुमति से रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने राम जन्मोत्सव परिवार एवं अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के अलावा आम नागरिकों से आयोजन में भाग लेने एवं सहयोग करने की अपील की है। श्री तिवारी ने बताया कि यहां होने जा रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के दौरान बागेश्वर धाम सरकार की झांकी के दर्शन श्रद्धालुओं को आगामी 5 जनवरी से टीकमगढ़ में हो सकेंगे। महाराज श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी यहां 5 जनवरी से 11 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा करेंगे। यह जानकारी देते हुये भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने बताया श्री श्री 1008 श्री वागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज के मुखारविन्द से 7 दिवसीय श्रीमद्  भागवत कथा 05 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक होनी है एवं 02 दिवसीय दिव्य राम दरबार का आयोजन भी किया जाना है । उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिये तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। कार्यक्रम में प्रदेश एवं जिले के अनेक प्रमुख लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बागेश्वर धाम की ख्याति देश के कोने कोने में है, महाराज श्री के दर्शनों का लाभ जिले की जनता को मिल सकेगा। बागेश्वर धाम तीर्थ स्थली के साथ ही लोगों की आस्था और उपचार का केन्द्र बन गया है, जहां अब तक हजारों लाखों लोगों के संकट दूर हो चुके हैं। इसके साथ ही यहां पत्रकार प्रदीप खरे, कवि राजेन्द्र बिदुआ, राम गोपाल शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने सुझाव देने के साथ ही नगरवासियों से तन मन धन से मदद करने की अपील की। श्री खरे ने कहा कि नागरिकों का धर्म है कि वह शहर में आने जाने वालों की भरपूर मदद करें और अपने दरवाजों पर झंडे, झालर आदि लगाये व दीपक रखें। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, रमेश द्विवेदी, महेन्द्र द्विवेदी, ओपी दीक्षित, राहुल तिवारी, मुन्ना लाल मिश्रा, उमाशंकर मिश्रा, रज्जन महाराज, विष्णु श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश गोस्वामी, नरेन्द्र अडज़रिया, तारिक अहमद सहित अनेक पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।