ओला प्रभावित इलाको का किया मुआयना, दिए निर्देश
केन्द्रीय मंत्री डां वीरेन्द्र कुमार ने दिलाया किसानों को भरोसा, की जाएगी हरसंभव मदद
टीकमगढ़। सौरभ खरे (लोकेश)। लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर संसदीय क्षेत्र में प्रथम आगमन पर सबसे पहले क्षेत्र के किसानों पर आए प्राकृतिक संकट को ध्यान में रखा और बीच में रूककर खेतों में जाकर तेज हवाएं, ओला एवं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त फ सलों का निरीक्षण किया एवं क्षतिग्रस्त फ सलों का शीघ्र सर्वे कराने एवं सभी प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से दूरभाष पर चर्चा की साथ ही टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी सहित तीनों जिलों के कलेक्टर से भी क्षतिग्रस्त फ सलों का शीघ्र सर्वें कराने के लिए दूरभाष पर निर्देशित किया और कहा कि अन्नदाता पर आए इस संकट के समय में किसानों को मुआवजा दिलानें में कोई कोताही नहीं बरती जाए, सर्वें कार्य शीघ्र प्रांरभ हो, जिससे कि सभी प्रभावित किसानों को सही समय पर उचित मुआवजा मिल सके। मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसे संकट के समय में सरकार अन्नदाताओं के साथ खड़ी है और सर्वे करवाकर सभी प्रभावित किसानों उचित मुआवजा दिया जाएगा।