देरी पुलिस के हाथ लगी बढ़ी कामयाबी, अवैध शराब पकड़ी
मुहिम- हजारों की अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में  एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी ब्रजेंद्र घोषी के नेतृत्व में चौकी देरी थाना कुडिला पुलिस द्वारा दिनांक 11.03.24  ग्राम छिदारा धनेरा रोड़ पर से आरोपी दीपू पिता चाली यादव उम्र 30 साल निवासी पिपरा चौकी देरी  व राजाराम उर्फ मजले पिता हल्लू लोधी उम्र 40 साल  निवासी कुडिला थाना कुडीला के अधिपत्य से हीरो एचएफ डीलकस मोटरसाइकिल 350  क्वार्टर देसी सफेद मदिरा कुल मात्रा 63 लीटर कीमती 24500/- की  जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चन्दन शाक्य ,  आरक्षक 574 दीपक अहिरवार, आरक्षक 621 अविनिस यादव आर. 138 ललित कुशवाहा आर. अमित अहिरवार  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।