परेड रिहर्सल में पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले-
हवा से पूरे इलाके में फैली गैस, आवागमन में हुई असुविधा
टीकमगढ़। जिले को भले ही समूचे प्रदेश में आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के लिए जाना जाता हो, लेकिन पुलिस को तो अपनी तैयारी करना ही पड़ती है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त पुलिस प्रशासन ने यहां बलवाईयों से निबटने के लिए रिहर्सल की। इस दौरान बलवाईयों के भेष में जहां पुलिस नजर आई, तो वहीं बलवाईयों से निबटने के लिए भी पुलिस ही मौजूद रही। दो पक्षों में बटे पुलिस कर्मचारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। इस दौरान पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया गया है कि शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में मंगलवार सुबह एसपी की मौजूदगी में बलवा परेड की रिहर्सल की गई। बलवाइयों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान हवा के कारण आंसू गैस अस्पताल चौराहे तक फैल गई। जिससे राह चलते लोगों को आंखों में जलन हुई और कई लोग दुर्घटना का शिकार होने से बाल बाल बचे। बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उपद्रव के हालात से निपटने के लिए मंगलवार को पुलिस जवानों ने बलवा परेड की रिहर्सल की। पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस के जवान दो पक्षों में बंट गए। एक पक्ष ने भीड़ का रूप लेकर दूसरे पक्ष के पुलिस जवानों पर नारेबाजी करते हुए पत्थर बाजी शुरू कर दी। बलवा करने वालों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे। करीब 1 घंटे चली बलवा परेड रिहर्सल के बाद एसपी ने जवानों को हालात से निपटने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इस तरह के हालात निर्मित हो सकते हैं। जिले में धारा 144 लागू है। किसी भी स्थिति में भीड़ को एकत्रित न होने दें। अगर कहीं ऐसे हालात निर्मित होते हैं तो सुरक्षित तरीके से स्थिति से निपटना होगा।
लोगों की आंखों से निकले आंसू-
पुलिस परेड ग्राउंड में बलवा परेड रिहर्सल के दौरान काफ ी मात्रा में आंसू गैस के गोले छोड़े गए। हवा के चलते आंसू गैस पूरे इलाके में फैल गई। इस दौरान सिविल लाइन रोड से निकलने वाले लोगों की आंखों में अचानक जलन शुरू हो गई। कई लोग दुर्घटना का शिकार होते बाल-बाल बचे। राह चलते लोगों को समझ में नहीं आया कि आखिर अचानक यह जहरीली हवा कहां से आई।