पुर्नजन्म की कहानी पर आधारित हाफ लाइट होगी मनोरंजन से भरपूर
बुंदेलखंड में बने मिनी फिल्म सिटी, कलाकारों को मिलेगा अवसर-केके श्रीवास्तव
टीकमगढ़। प्रदीप खरे। बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ ही टीकमगढ़ जिले में कलाकारों की कमी नहीं है। यहां रमणीक स्थलों के साथ ही धार्मिक स्थलों को अपना अलग महत्व सदियों से रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र के कलाकारों एवं पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां के प्राचीन एवं एतिहासिक स्थलों का विकास और मुंबई वालों को इस क्षेत्र में लाने के लिए बढ़े पैमाने पर प्रयास किए जाने चाहिए। यह विचार पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने व्यक्त किए। वह यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान बोल रहे थे। महेन्द्र सागर तालाब एवं ताल कोठी में सूटिंग के दौरान यहां कलाकारों एवं श्री श्रीवास्तव में फि ल्म हॉफ लाइट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसे सभी अपने बच्चों एवं महिलाओं के साथ देख सकेंगे। फिल्म की शूटिंग15 दिनों तक कुंडेश्वर, बल्देवगढ़, खरगापुर सहित अलग-अलग लोकेशन पर होगी। इस अवसर पर शूटिंग डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ने प्रेस कॉन्फ ्रेंस में बुंदेलखंड की प्राकृतिक छटा के मुक्त कंठ से जहां सराहना की। वहीं उन्होंने यहां के लोगों में दिखी सहयोग की भावना को भी सराहा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि टीकमगढ़ जिले के प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्मारक हिंदी फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर लुभाने लगे हैं। करीब 1 साल पहले रंगबाज वांटेड फि ल्म की शूटिंग जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई थी। अब हाफ लाइट फि ल्म की शूटिंग शुरू की गई है। सोमवार को महेंद्र सागर तालाब स्थित ऐतिहासिक ताल कोठी भवन में फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए। इस दौरान फि ल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर के साथ पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्र ेंस की। श्रीवास्तव ने कहा कि जिंदगी एक नाटक है, हम सभी दुनिया के रंगमंच पर अपना अपना अभिनय कर रहे हैं।
15 दिनों तक अलग-अलग लोकेशन पर होगी शूटिंग
हॉफ लाइट फि ल्म के डायरेक्टर महेश सिंह ने बताया कि करीब एक माह पहले पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव से मुलाकात हुई थी। उन्होंने जिले के कुछ ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल दिखाकर टीकमगढ़ में शूटिंग करने का प्रस्ताव रखा था। करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोकेशन देखने के बाद मुंबई पहुंचकर उन्हें फ ाइनल किया गया। इसके बाद 8 मार्च को टीकमगढ़ में शूटिंग का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि फि ल्म की शूटिंग के लिए फि ल्म के मुख्य पात्रों के अलावा करीब 45 सदस्यों की टीम यहां मुंबई से आई है। आगामी 15 दिनों तक जिले के अलग-अलग लोकेशन में फि ल्म की शूटिंग की जाएगी। पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने बताया कि शूटिंग के लिए शहर का ताल कोठी भवन, कुंडेश्वर मंदिर, बल्देवगढ़ किला, सर्किट हाउस, रिसोर्ट सहित अन्य लोकेशन का चयन किया गया है। इन सभी स्थानों पर आगामी दिनों में फि ल्म की शूटिंग होगी।
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका-
फि ल्म के प्रोड्यूसर घनश्याम सिंह ने बताया कि हॉफ लाइट फि ल्म में टीकमगढ़ के स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म में पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव के बेटे सिद्धार्थ भी अभिनय कर रहे हैं। इसके अलावा रंगमंच से जुड़े स्थानीय कलाकारों का चयन भी किया गया है। उन्होंने जिले के ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों को शूटिंग के लिए बेहतर बताया। बताया गया है कि सूटिंग के दौरान यहां स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। यहां बता दें कि बुंदेलखंडी लोकगीतों को पूर्व में भी कई फिल्मों में लिया जा चुका है। ओरछा सहित कई स्थानों पर सूटिंग की जा चुकी है। टीकमगढ़ का नाम कई फिल्मों में लिया जा चुका है। यहां से कई कलाकारों ने फिल्म सिटी पहुंचकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अब कुछ नवोदित कलाकार स्वयं को स्थापित करने में लगे हुए हैं। टीकमगढ़ से धीरेन्द्र द्विवेदी, संजय श्रीवास्तव, जगदीश द्विवेदी ओरछा सहित अनेक कलाकार पर्दे तक का सफर तय कर चुके हैं।