कोतवाली से भागे आरोपी को पीछा कर पत्रकारों ने दबोचा

रात के अंधेरे में पुलिस गिरफ्त से फरार हुआ आरोपी
अस्तौन चौकी के बाद कोतवाली में भी झोल नजर आया
टीकमगढ़। अस्तौन पुलिस चौकी के बाद कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा से आरोपी भागने में कामयाब हो गया। आरोपी शातिर है, अब तक उसका सही नाम भी पता नहीं किया जा सका है। बताया गया है कि  शहर के दो पत्रकारों ने पीछा कर राजमहल के पास टीकमगढ़ से पकड़ा आरोपी। पुलिस को दी सूचना और आरोपी को किया पुलिस के हवाले। आधा घण्टे की मशक्कत के बाद मिली पत्रकारों को कामयाबी।  राजमहल के पास नाली में उल्टा लेट कर दे रहा था चकमा। पत्रकारों के प्रयासों की हो रही सराहना। यहाँ बता कि पूर्व में  एक पत्रकार  नसीम खान ने भी स्टेट बैंक के पास से शातिर फरार आरोपियों को पकड़वाने मेंं मदद कराई थी। शहर के पत्रकारों ने हमेशा ही जोखिम उठा कर प्रशासन और लोगों की मदद करने का प्रयास किया है।